चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी, सरकारी वकील श्वेता तिवारी की नियुक्ति हुई निरस्त

0
169

रुद्रपुर (महानाद) : शासन ने उधम सिंह नगर में जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व के पद पर तैनात श्वेता तिवारी की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। उन पर आरोप है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति के लिए प्रचार किया था।

बता दें कि श्वेता तिवारी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में किच्छा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े अपने पति अजय तिवारी के लिए सार्वजनिक रूप से चुनाव प्रचार किया है। चुनाव प्रचार के रोड शो में प्रचार करती उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। नियमानुसार सरकारी पद पर रहते हुए कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने रिटर्निंग ऑफिसर किच्छा को जांच के आदेश दिए थे। पंत ने बताया कि शासन की ओर से जिला सरकारी वकील राजस्व के पद पर तैनात श्वेता तिवारी की नियुक्ति को निरस्त करने के आदेश मिले हैं। उनके स्थान पर जल्द ही नए जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व की नियुक्ति की जाएगी।