गोपीपुराम स्कूल, हल्दूचौड़ में 200 से ज्यादा लोगों ने करवाया वैक्सीनेशन

0
93

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : गोपीपुरम स्थित एक निजी स्कूल में लगे दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण कैंप के प्रथम दिन 200 से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। इस अवसर पर 18-45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाया गया तथा कई लोगों को दूसरी डोज भी दी गई।

ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष तथा दुम्काबंगर-बच्ची धर्मा ग्राम सभा की ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में सुबह से ही टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया। लोग अपने जरूरी प्रपत्र को लेकर निर्धारित समय से पूर्व ही टीकाकरण केंद्र में पहुंचने लगे। यहां ग्रामसभा दुम्काबंगर-बच्ची धर्मा के अलावा दौलिया ग्राम सभा के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया गया।

2 ग्राम सभाओं के संयुक्त रूप से लगे टीकाकरण अभियान में दौलिया के ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सक एवं उनके समस्त स्टाफ के अलावा दोनों ग्राम सभाओं के वार्ड मेंबरों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

इधर ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी तथा हरीश बिरखानी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि टीकाकरण अभियान कल 30 जुलाई को भी चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार से टीकाकरण के प्रति उन्होंने अपनी जागरूकता दिखाई है, उसे आगे भी बरकरार रखना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here