लालकुआं (महानाद) : आज सुबह-सुबह एक स्कूल बस में आग लग गई। बस में 37 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने पर आग बुझाने पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम ने जनता के सहयोग से स्कूली बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से निकाला।
आपकेा बता दें कि आज सुबह 8ः05 बजे डायल 112 के माध्यम कोतवाली लालकुआं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोटा हल्दू के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास हाईवे पर एक स्कूल बस में आग लग गई है। उक्त सूचना पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तत्काल कोतवाल डीआर वर्मा मय पुलिस तथा फायर बिग्रेड टीम एवं चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ सोमेन्द्र सिंह के साथ मौके पर रवाना हुए तथा मौके पर मौजूद स्थानीय जनता की मदद से स्कूल बस में सवार कुल 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकाल कर स्कूल की दूसरी बस मंगावा कर बच्चों को सकुशल स्कूल भिजवाया गया तथा यातायात व्यवस्था को बनाते हुए सुचारू किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि शेमफोर्ड स्कूल की बस सं. यूके 04 पीए-1813 स्कूल जा रही थी जिसमें चालक खेम सिंह पुत्र गौरी सिंह, अटेण्डेंट दीपा अधिकारी तथा 37 बच्चे सवार थे कि बस के इंजन में आग लग गई। वहां मौजूद स्थानीय व्यक्तियों में से जगदीश सिंह चौहान, मनोज शर्मा उर्फ मन्नू आदि व्यक्तियों ने पुलिस का सर्वाधिक सहयोग किया।
पुलिस टीम में कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा, एसआई सोमेन्द्र सिंह, गिरीश सिंह, हे.कां. राजेंद्र प्रसाद, कां. अनिल शर्मा, प्रहलाद, जितेंद्र सिंह, सुबोध, आनंदपुरी आदि शामिल थे।
What’s up it’s me, I am also visiting this site daily,
this site is in fact good and the viewers are in fact sharing nice thoughts.