spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

हरिद्वार : देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल मैनेजर सहित 7 काॅल गर्ल गिरफ्तार

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने देह व्यापार (prostitution) का भंडाफोड़ करते हुए होटल के मैनेजर सहित 7 काॅलगर्ल (Call Girls) को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस ने चित्रा टाॅकीज (Chitra Talkies) वाली गली में स्थित ऋषभ होटल  में छापा मारकर होटल के मैनेजर (Manager) व एक ग्राहक (Customer) सहित सात कॉल गर्ल को देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस को होटल के कमरों से शराब की बोतलें तथा आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। वहीं होटल मालिक फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि होटल का मालिक और मैनेजर उनसे देह व्यापार कराते हैं। पुलिस ने सभी लड़कियों का चालान कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चित्रा टाकीज वाली गली, मायापुर में स्थित होटल ऋषभ में देह व्यापार व शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है। देह व्यापार के लिए बाहर से कुछ लड़कियां बुलाई गई हैं। जिसके बाद कोतवाल अमरजीत सिंह ने तुरंत पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे। पुलिस को रिसेप्शन से ही घाट, चमोली निवासी मैनेजर सतीश दत्त गौड़ पुत्र ब्रह्मदत्त गौड के पास से 6 बोतल व 13 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि वह होटल मालिक सचिन के साथ मिलकर ग्राहकांे को शराब बेचते हैं। इसके बाद होटल में चैकिंग के दौरान राजस्थान निवासी सूरज पुत्र भोला राम तथा 7 महिलाओं – शालू पुत्री, शिवदयाल देहरादून, चांदनी पुत्री मौहम्मद सईद निवासी चंडीगढ़, चंदा पत्नी प्रकाश निवासी ज्वालापुर, संध्या पुत्री मुन्ना चैहान निवासी ज्वालापुर, पवनदीप कौर पत्नी जगत जागा निवासी ज्वालापुर, ममता पत्नी महेंद्र निवासी कोलकाता बंगाल, सुमन पत्नी आशीष निवासी हरिद्वारको गिरफ्तार कर उनके पास से अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी। जबकि होटल मालिक सचिन फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, मायापुर चौकी इंचार्ज संजीत कण्डारी, एसआई लक्ष्मी मनोला, कां. मुकेश डिमरी, कैलाश, संजीव राणा, प्रदीप तथा आँचल मनवाल शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles