विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अब घर पर ही बैठना होगा।
जी हां, चुनावों के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कहा था कि या तो वे मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर पर बैठेंगे। अब जब विधानसभा चुनावों में उन्हें और कांग्रेस पार्टी करारी हार का सामना करना पड़ा है तो अब उन्हें घर पर ही बैठना होगा।
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत अपने लिए सुरक्षित सीट की तलाश करते रहे। पिछली बार वे हरिद्वार और किच्छा से लड़े थे। लेकिन दोनों ही सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार हरिद्वार ग्रामीण सीट से अपनी बेटी को चुनावी मैदान में उतारा था जिससे कि वे चुनाव जीतने में सफल रहीं। वहीं हरीश रावत ने पहले रामनगर से लड़ने का मन बनाया लेकिन वहां रंजीत रावत व अन्य लोगों के विरोध के कारण वे लालकुआं सीट से लड़ने पहुंच गये। लेकिन यहां भी उन्हें भाजपा के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के हाथों 17,527 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।