हरियावाला चौक में खुला बैंक, मंत्री धनसिंह रावत ने किया वर्चुअल उद्घाटन

0
267

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ग्राम बसई, हरियावाला चौक में श्री राम भरोसे आयुर्वेदिक औषधालय परिसर में उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया।
इस अवसर पर शाखा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैंक विकास के आधार होते हैं इसका लाभ समस्त जनता को प्राप्त होना चाहिए। इसी अवसर पर उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष दान सिंह रावत ने भी ऑनलाइन जनसमूह को संबोधित किया।
शाखा के शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में संचालक राम मेहरोत्रा ने फीता काटकर बैंक का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों को को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से लाभान्वित हो सकती है।
उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के राम अवध सचिव / महाप्रबंधक राम अवध ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को बैंक कार्यों से दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों के समय की बचत होगी।
शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि बैंकों से जुड़े एवं सरकार से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। हमारा उद्देश्य स्थानीय लोगों का सेवा भाव से बैंकों की सुविधाओं को प्रदान करना है। यह कोशिश होगी कि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों के खाते एवं ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ मेजर स्वतंत्र मिश्रा ने इस ग्रामीण क्षेत्र में शाखा खोले जाने का स्वागत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों में पूर्व ग्राम प्रधान नाजिर, पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह, बीडीसी सदस्य बसई हरीश कुमार, देवी सिंह यादव, उपेंद्र शर्मा, रमेश पाल, विद्यालय प्रबंधक लखपत सिंह, डॉ. प्रेम शंकर सिंह, डॉ. एमएस रिजवी, एडवोकेट लक्ष्मीकांत, मनोज प्रजापति, आसाराम यादव, रोहित कुमार, ब्रांच कैशियर देवेश मित्तल, भगवती तिवारी, शाखा सहयोगी चंद्रवती उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here