रईसी और टौर दिखाने को बंबाघेर के हर्षित ने चुरानी 20 लाख कीमत की कार, तुरंत ही पहुंचा जेल

0
770

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): रईसी और और दिखाने के चक्कर में 20 लाख कीमत की इनोवा कार चुराने वाले युवक को पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने के महज 6 घंटे भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कल दिनांक 8.05.2024 को भरतपुरी, रामनगर निवासी हरीश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 7.5.2024 की रात्रि के लगभग 9.30 बजे किसी अज्ञात चोर ने उनकी सफेद रंग की इनोवा कार चोरी कर ली है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 379/380/457 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी।

मामले की सुचना मिलने पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 6 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए मोतीमहल, बंबाघेर निवासी हर्षित शर्मा पुत्र स्व. महावीर शर्मा को को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। बरामद कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ करने पर हर्षित ने बताया कि 4-5 साल पहले वह हरीश चन्द्र के यहां ड्राईवरी का काम कर चुका है। उसने घर के अंदर से कार चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चुराया था। वह अपने आसपास के लोगों को अपनी रईसी की टौर दिखाना चाहता था इसलिए उसे इस चोरी को अंजाम दिया था।

पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, एसआई तारा सिह राणा, कां. संजय सिंह तथा बिजेन्द्र गौतम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here