श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए अब प्रतिदिन हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध, जानें शेड्यूल…

0
200

देहरादूनः उत्तराखंड में गढ़वाल से देहरादून का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए अब प्रतिदिन हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध हो रही है।  अब पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए सप्‍ताह में छह दिन हेलीकाप्‍टर सेवा उपलब्‍ध है। श्रीनगर गढ़वाल से सीधे देहरादून का प्रति व्यक्ति किराया 3965 रुपये हैं।

बताया जा रहा है कि अब रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन पवनहंस की हेली सेवा उपलब्ध है। इसमें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वाया टिहरी और मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को श्रीनगर से सीधे देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड के लिए हेली सेवा उपलब्ध है। श्रीनगर से सीधे देहरादून का प्रति व्यक्ति किराया 3965 रुपये और वाया टिहरी प्रति व्यक्ति किराया 3776 रुपये है। देहरादून के लिए श्रीनगर से सीधी हेली सर्विस दोपहर साढ़े 12 बजे और वाया टिहरी दोपहर डेढ़ बजे उपलब्ध होगी।

बताया जा रहा है कि अभी तक हफ्ते में तीन दिन ही सेवा मिल रही थी। स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल पर पवनहंस कंपनी ने श्रीनगर के लिए हेली सेवा का विस्तार करते हुए इसे प्रतिदिन कर दिया है।

श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए अब प्रतिदिन हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध, जानें शेड्यूल…