होटल में ‘दूसरी’ के साथ पकड़े गये इंस्पेक्टर, पत्नी ने जमकर की पिटाई, सस्पेंड हुए सो अलग

0
380

कानपुर (महानाद) : ग्वालटोली थाने में तैनात एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर को दूसरी के साथ इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। इंस्पेक्टर की पत्नी ने रंगे इंस्पेक्टर और उनकी महिला मित्र को होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। तीनों में आपस में इतनी मारपीट हुई कि तीनो लड़ते-लड़ते सड़क पर आ गये। मामले की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय को सौंपी है।

बता दें कि ग्वालटोली थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के पद पर तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार रविवार की रात को मैक राबर्टगंज ढलान पर स्थित एक होटल के कमरे में अपनी फर्रुखाबाद निवासी महिला मित्र के साथ ठहरा था। किसी ने इसकी सूचना कन्नौज में रह रही इंस्पेक्टर की पत्नी को दे दी। इंस्पेक्टर की पत्नी रात में ही अपने परिजनों के साथ होटल पहुंची और अपने इस्पेक्टर पति को दूसारी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों की वहीं पर पिटाई करनी शुरू कर दी। दोनों में खूब लात-जूते चले और दोनों की मारपीट होटल के कमरे से निकलकर सड़क पर आ गई। देर रात चौराहे पर हंगामा होते देख आसपास के लोग जमा हो गये। सूचना पर ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले आई। घटना की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने ग्वालटोली प्रभारी निरीक्षक से रिपोर्ट तलब की और प्राथमिकी रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया।

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि इस महिला के अलावा अन्य कई महिलाओं के अतिरिक्त इंस्पेक्टर के सम्पर्क में होने की जानकारी मिली है। पत्नी की तरफ से तहरीर भी दी गई है। इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here