बांग्लादेशी हिन्दुओं की हत्याओं से रोषित सैकड़ों सनातनियों ने निकाला मशाल जुलूस

3
499

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट और उनके देश छोड़कर भारत आने के बाद बांग्लादेश में हो रही हिन्दुओं की हत्या और अत्याचार से रोषित सैकड़ों सनातनियों ने मशाल जुलूस निकालकर अपना रोष प्रकट किया।

आपको बता दें कि आज शाम 5 बजे नगर के मौ. किला में एकत्र हुए सैकड़ों की संख्या में सनातनी हिन्दुओं ने मशाल जुलूस निकालकर बांग्लादेश में हो रही अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हत्या एवं उन पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुए अपना रोष प्रकट किया।

इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि हिन्दुओं को अपनी रक्षा के लिए आगे आना होगा। हर घर में कम से कम एक लाइसेंसी हथियार होना चाहिए। यदि लाइसेंस न बनवा सकें तो इस दशहरे पर एक तलवार जरूर खरीद कर लायें और उसका शस्त्र पूजन करें। यह तलवार किसी पर हमला करने के काम नहीं आयेगी, बल्कि अपनी रक्षा करने के काम आयेगी।

वहीं, विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि अपने बीच में हिन्दू नाम रखकर घुसने वाले धर्म विशेष के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

मशाल जुलूस में दीपक बाली, विकास शर्मा ‘खुट्टू’, संजय भाटिया, चिम्मनलाल छाबड़ा, विकास अग्निहोत्री, अजय अग्रवाल, राजीव परनामी, हितेन्द्र प्रजापति, संदीप सहगल, पंकज टंडन, चक्रेश जैन, राजीव घई, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, मनोज बाली, आशीष शर्मा ‘खुट्टू’, उषा चौधरी, सुधा शर्मा, मंज यादव, विकास अग्रवाल एड़, सनत पैगिया एड., नरेश खुराना एड., गुरविंदर सिंह चंडोक, आकाश काम्बोज, अरुण मेहरोत्रा, संजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, लवीश अरोरा, अक्षय रस्तौगी, गगन कांबोज, मुकेश पाहवा, सर्वेश बाली, राजेन्द्र माहेश्वरी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा सनातनी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here