इंटेलीजेंस ब्यूरो का जेसीओ बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों, अब पहुंचा जेल

0
132

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले एक ठग को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

बता दें कि केशव विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप विश्वकर्मा निवासी ग्राम गांधीनगर, मालधन चैड़, जिला नैनीताल ने तहरीर देकर बताया कि उज्जवल गोस्वामी पुत्र मदन गोस्वामी निवासी कैलाश गली, खड़खड़ी, हरिद्वार ने बताया कि वह आईबी (इंअेलीजेंस ब्यूरो) में जेसीओ है और उसे आईबी में जेआईओ-2 की नौकरी दिला सकता है। और उसे झांसे में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 6 लाख 35 हजार 900 रुपये ठग लिये है।

तहरीर के आधार पर उज्जवल गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर सं. 71/21 धारा 420 भादवि दर्ज कर मामले की जांच एसआई जगवीर सिंह को सज्ञैंपी गई। जांच में पता चला कि उज्जवल गोस्वामी द्वारा स्वयं को आईबी में जेसीओ बताया जाता है तथा बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने का काम करता है। इसके लिये वह फर्जी सलेक्शन लिस्ट, फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र देकर बेरोजगार युवकों का विश्वास जीतकर उनसे रुपये ठग लेता है । उज्जवल ने देहरादून, हरिद्वार आदि जिलों में भी बेरोजगार युवकों से इस प्रकार जेसीओ बनकर ठगी की है।

जांच में सामने आया कि उज्जवल के खिलाफ देेहरादून के थाना पटेलनगर में एफआईआर सं. 393/20 धारा 420/406/506 आईपीसी तथा हरिद्वार के थाना कनखल में एफआईआर सं. 12/20 धारा 419/42/506 आईपीसी में मुकदमें दर्ज हैं। उज्जवल के कब्जे से केशव विश्वकर्मा से धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये रूपयों में बचे 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम तथा एक एटीएम बरामद किया गया है।

उक्त उज्जवल गोस्वामी को आज ऋषिकुल मैदान के पास हरिद्वार से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई जगवीर सिंह, कां. तरुण चौधरी तथा प्रदीप कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here