अपराध करोगे तो बचोगे नहीं : काशीपुर पुलिस ने पकड़े मोबाइल लुटेरे

0
1183

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर पुलिस का साफ संदेश है कि अपराध करोगे तो बचोगे नहीं। इधर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज हुई उधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर मोबाइल झपटमारों को गिरफ्ताार कर लिया।

आपको बता दें कि कटोराताल निवासी रोहित दिवाकर पुत्र नारायण दास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.11.2023 की रात्रि 9 बजे सरकारी अस्पताल के पास 2 अज्ञात बाइक सवार उसका फोन छीन कर भाग गए। तहरीर के आधार पर धारा 356 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई प्रकाश बोरा के सुपुर्द की गई। घटना के अनावरण हेतु उच्चधिकारीगणों के आदेश पर कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों तथा सुरागरसी पतारसी की मदद से कल सायं अलीगंज रोड, काशीपुर के पास से राजनपाल (25 वर्ष) पुत्र मनिराम पाल निवासी चैती फार्म, थाना आईटीआई, काशीपुर तथा अभिषेक मनराल (28 वर्ष) पुत्र जगदीश मनराल निवासी मकान नंबर डी-18, गली नंबर 4, वार्ड नंबर 10, वैशाली कालोनी, थाना आईटीआई, काशीपुर को लूटे गये मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। सामान बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 34 व 411 आईपीसी की वृद्धि की गई।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, एएसआई प्रकाश बोरा, हे.कां रणजीत प्रसाद, कां सुरेंद्र सिंह तथा ईश्वर सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here