मंडी से हटाना है तो करो विस्थापित, हम लोग हैं बहुत गरीब

0
458

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मंडी गेट पर रहने वाले लोगों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंदर रावत एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपकर उन्हें विस्थापित करने की मांग की।

आपको बता दें कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंदर रावत एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में मंडी गेट के बाहर बरसों से निवास कर रहे दर्जनों परिवार के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उन्हें अन्य किसी जगह पर बसाने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हम लोग मंडी समिति बनने से पूर्व यहां निवास कर रहे हैं। यदि हमें हटाना है तो हम अपने घरों को स्वयं ही हटा लेंगे लेकिन हमें अन्य जगह विस्थापित किया जाए क्योंकि हमारे पास टूटे-फूटे घरों के अलावा अन्य कोई घर नहीं है जहां अपना जीवन गुजर बसर कर सकें। हम गरीब लोग हैं।

इस दौरान अजय सैनी, राजीव प्रताप सिंह, जुबेर आलम, दिलीप, प्रीति, गीता रानी, यासमीन, नजमा, प्रताप सिंह, पवन रॉकर्स, अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here