जरूरी खबर : बाजपुरवासी 29 जून तक दर्ज करा लें मतदाता सूची में अपना नाम

1
398

रुद्रपुर/बाजपुर (महानाद) : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी उदयराज सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद बाजपुर की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा समय सारणी निर्धारित की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि 11-13 जून 2024 तक नगर निकायवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति तथा कार्य क्षेत्र आवंटन एवं तद्संबंधी जानकारी प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा तथा 14 जून 2024 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इसी तरह 15-29 जून 2024 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण किया जायेगा। 30 जून से 2 जुलाई 2024 प्रारूप नामवाली की पांडुलिपि तैयार कि जायेगी। 3-22 जुलाई 2024 तक प्रारूप निर्वाचक नामवालियों की डाटा एंट्री/ फोटो स्टेट का कार्य किया जायेगा तथा 23 जुलाई 2024 निर्वाचक नामावलियों के आलेख का प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24-30 जुलाई 2024 तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख के निरीक्षण तथा दावे/आपत्ति दाखिल करने की अवधि होगी व 31 जुलाई से 2 अगस्त 2024 दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 3-8 अगस्त 2024 तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री /फोटो स्टेट का कार्य किया जायेगा एवं 9 अगस्त 2024 को निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किये जायेंगे जो कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं।

वहीं, जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्था.नि.)/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अशोक कुमार जोशी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बाजपुर की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम 15-29 जून 2024 तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि आपके घर पर निर्धारित अवधि में संगणक न पहुंचे हो अथवा गणना में कोई शिकायत हो तो जिला मजिस्ट्रेट जिला/ निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय), अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/ जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से दूरभाष या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बाजपुर के क्षेत्र के अर्ह व्यक्ति गणना की अवधि में ही अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करना सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बताया कि ऐसे भारतीय नागरिक जो नगर पालिका परिषद बाजपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहे हों, 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके हो तो अपने से संबंधित वार्ड की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए अर्ह होंगे।

उन्होंने कहा कि सही व परिपूर्ण निर्वाचक नामावली स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज करायें और इस हेतु घर पर पहुंचने वाले कर्मचारियों को वांछित सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि यदि 27 जून 2024 तक कोई संगणक आपके घर न पहुंचे तो आप तत्काल नगर पालिका परिषद बाजपुर हेतु तैनात सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी बाजपुर से व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here