पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर में भरी दोपहर एक वयोवृद्ध महिला के गले से सोने की चेन खींचकर दो बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि कोतवाली रोड निवासी शिवेंद्र परमार (ठाकुर बस वाले) की 70 वर्षीय माता सुशीला परमार अपने किसी निजी कार्य हेतु सुभाष चौक से चमन बाग रोड पर जा रही थीं कि तभी एक बाइक सवार दो लोगों ने जिसमे से एक ने हेलमेट पहन रखा था तथा दूसरे ने मुंह छुपा रखा था, मौका देख महिला के गले की चेन खींचकर एवं धक्का देकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर भारी भीड़ जमा हो गई। महिला ने घबराते हुए कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने अपनी आप बीती सुनाई।
मामले की ससूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। देखते ही देखते पुलिस टीम के साथ भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और चेन लुटेरे की सुरागकशी करने लगी।
पीड़ित महिला ने बताया कि लूटी गई चैन लगभग दो तोले की थी, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस पसोपेश में है। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(1), 304(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।