काशीपुर : क्षेत्र में छाया गुलदार का आतंक, पिंजरे भी हुए बेअसर

0
1377

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार छाया हुआ है। जहां बीते दिनों मानपुर रोड स्थित कौशांबी कालोनी में पिंजरे में फंसकर भी गुलदार भाग या वहीं अब प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में बृहस्पतिवार की तड़के गुलदार ने झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों को अपना निवाला बना दिया। सुबह सवेरे ही गुलदार ने गांव में हमला बोलकर चार बकरियों को चीर फाड़ डाला तो एक बकरी को वहां से उठा ले गया।

बता दें कि इससे पूर्व गुलदार गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। हालांकि घटना संज्ञान में आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाई है। लेकिन इस घटना के बाद से ग्रामीणों के चेहरों पर अनहोनी की आशंका को लेकर हवाइयां उड़ रही है।

बता दें कि पिछले लगभग दो माह के करीब से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के गांव भोगपुर, गढी इंद्रजीत, गढीगंज आदि गांव में गुलदार की दहशत के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल है। ग्रामीणों की माने तो हर दूसरे दिन गुलदार आबादी वाले इलाके में देखा जा रहा है। गुलदार ने अब तक गांव के आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना दिया।

ग्राम प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की तड़के लगभग 4 बजे गुलदार ने ग्राम भोगपुर में एक बार फिर से हमला बोला और झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों में से चार बकरियों को गुलदार ने चीर फाड़कर मौत की नींद सुला दिया तथा एक बकरी को वह जबड़े में दबाकर साथ ले गया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के वक्त पीड़ित परिवार की महिला सूरजमुखी अपने बेटे रतीभान के साथ झोपड़ी में सोई थी। उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

उधर, सूचना मिलने पर रेंजर ललित आर्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जरूरी जांच पड़ताल के बाद ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।

वहीं, आपको बता दें कि गुलदार का आतंक काशीपुर नगर में भी बना हुआ है। आतंक का पर्याय बन चुकेे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा मानपुर रोड स्थित कौशांबी कालोनी में पिंजरे लगाये गये थे। एक गुलदार पिंजरे में फंसा भी था लेकिन फिर वह पिंजरे से निकलकर भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि मानपुर रोड स्थित कचनाल गाजी के कौशाम्बी कालोनी क्षेत्र में पिछले काफी समय से गुलदार की दस्तक ने स्थानीय लोगों की रातों की नींद हराम कर दी है, जहां एक तरफ स्थानीय लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है तो वहीं लगातार मानपुर रोड, कचनाल गाजी क्षेत्र के पालतू कुत्तों और गाय पर गलदार द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा पूरे मामले में मामूली कार्यवाही करते हुए एक खस्ताहाल पिंजरा लगाया गया था। वन विभाग के लगाए पिंजरे में गुलदार फंसा तो लेकिन लोहे के गले हुए पिंजरे की वजह से कैद हुआ गुलदार पिंजरा तोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलदार की वजह से छोटे बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। गुलदार की दहशत का आलम यह है कि छोटे बच्चों को सुबह को स्कूल से आते वक्त कॉलोनी वासी एकत्र हो जाते हैं तब कहीं जाकर बच्चे स्कूल जा पाते हैं।

वही, काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार के मुताबिक गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद चार से पांच पिंजरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिंजरे में लगाए गए भोजन की तलाश में गुलदार आ गया था लेकिन वह पिंजरा तोड़ कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुलदार कब्जे में आ जाएगा।