विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गूगल मैप पर रिव्यू देकर 150-150 रुपये कमाने के लालच में एक युवती ने 9 लाख 96 हजार रुपये गंवा दिये। सयुवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दज्र कर जांच शुरु कर दी है।
हेमकुंड फार्म, प्रतापपुर, काशीपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29.01.2024 को उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें उन्होंने उसे एक टेलीग्राम चैनल के लिए रेफर किया। उसे बताया गया था कि उन्हें गूगल मैप पर रिव्यू करने की आवश्यकता है और प्रति रिव्यू उसे 150 रुपये मिलेंगे। शुरुआत में उन्होंने उसे रिव्यूज के बदले भुगतान किया। इसलिए उसने सोचा कि वे वास्तविकता है। फिर उन्होंने उसे 1600 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा, जिसके लिए उसे 2400 रुपये वापस मिले।
युवती ने बताया कि उसने उन पर भरोसा किया। फिर उन्होंने उसे अपनी निवेश राशि का 1.5 गुना प्राप्त करने के लिए अधिक भुगतान जमा करने के लिए कहा। धीरे-धीरे उन्होंने उससे कई बार भुगतान करने के लिए कहा जिसके लिए उसने 9 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया। उन्होंने उससे वादा किया गया कि उसे लगभग 14 लाख रिटर्न मिलेंगे। लेकिन आखिरी चरण में उन्होंने अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। तब उसे एहसास हुआ किउसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसी के धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह सामंत के सुपुर्द की गई है।