रजनीगंधा की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर काशीपुर की महिला ने रुद्रपुर की महिला से ठगे 17.5 लाख रुपये

0
485

रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर निवासी एक महिला ने काशीपुर की महिला पर रजनीगंधा की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उससे 17.5 लाख रुपये ठगने और पैसे वापिस मांगने पर उसके पति को रेप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

वसुन्धरा, इको पार्क, भूरारानी, रुद्रपुर निवासी नीतू बम पत्नी कृष्ण बहादुर बम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फरवरी 2024 में उसके घर के सामने निकिता (निक्की) नाम की महिला अपने पति के साथ किराये पर रहने के लिए आई। निकिता ने उससे दोस्ती करने के बाद कहा कि उसकी बड़े-बड़े नेताओं और वकीलों से जान पहचान है, वह हाईकोर्ट में सरकारी वकील है और वह उसे रजनीगंधा की फ्रेंचाइजी दिला सकती है।

नीतू ने बताया कि उसने निकिता सिंह जिसको हिना रावत के नाम से भी जानते हैं, को फरवरी 2024 में 7 लाख रुपये नकद तथा मई 2024 में 8 लाख रुपये नकद दिये। निकिता सिंह उर्फ हिना रावत ने ऑनलाइन रुपये लेने से मना करते हुये बताया कि खातों का ऑडिट होता है, ये रुपये नकद लिये जाते हैं। जिस पर वह उसकी बातों में आ गई और उसे कुल 15 लाख रुपये दे दिये।

नीतू ने बताया कि काफी समय बाद भी फ्रेंचाईजी का काम नहीं हो पाया तो उसने निकिता सिंह उर्फ हिना रावत पत्नी गुरविंदर सिंह (मीत) निवासी काशीपुर से फ्रेंचाइजी के कागज मांगे तो उसने उससे कहा कि और रुपये लग रहे हैं। इसी बीच मेंउसने अपना घर का सामान गिरवी रखकर 2.5 लाख रुपये निकिता को दिये। काफी बार कहने पर भी जब उसका काम नहीं किया तो उसने निकिता से अपने दिये हुए 17.5 लाख रुपये वापिस मांगे। तो उसने उसके साथ गाली गलौच करते हुये और रुपयों की मांग की और कहा कि तू और रुपये नहीं देगी तो मैं तुम्हारे बच्चों को मरवा दूंगी व तेरे पति को झूठे बलात्कार के केस में फंसवा दूंगी। मेरे गुण्डों से संबंध हैं और मेरी कोर्ट में भी बहुत जान पहचान है। मेरे खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं, मैं मुकदमों से नहीं डरती हूं।

नीतू ने बताया कि इससे वह बहुत डर गई और उसने निकिता उर्फ हिना रावत के दबाव में उसे दो ब्लैंक चैक दे दिये। जिनमें उसके पति ने साइन किये थे। निकिता ने उससे कहा कि जब तू मुझे और दो लाख रुपये देगी तब मैं तेरे यह चैक वापस करूंगी। डर के कारण उसने किसी को यह बात नहीं बताई। जब इस बात की जानकारी उसके ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने उसे समझाया और वह रिपोर्ट लिखाने आई। उसने निकिता सिंह उर्फ हिना रावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसकी रकम वापिस दिलवाने की मांग की है।

नीतू बम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने निकिता सिंह उर्फ हिना रावत के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 388, 420, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीपा अधिकारी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here