इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

0
83

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड स्थित किसान कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशांक सिंह एवं समस्त कांग्रेस जनों द्वारा इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि की गई एवं पूर्व सैनिकों के साहस को सलाम करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ब्रिगेडियर जेएस बिश्नोई, कैप्टन बच्चन सिंह नेगी, कैप्टन जगमोहन सिंह, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, सूबेदार किशन सिंह सूबेदार किशन सिंह, कैप्टन डीएस राणा, सूबेदार रतन सिंह रौतेला, सूबेदार लक्ष्मण सिंह, सूबेदार मनमोहन सिंह, बलवीर सिंह, बीएस नेगी, जगदीप सिंह शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान पीसीसी पब्लिसिटी सदस्य मुक्ता सिंह ने कहा कि भारत की महान विभूति के रूप में पूजनीय एवं आयरन लेडी के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपना संपूर्ण जीवन देश के हित में न्योछावर किया। उन्होंने विश्व पटल पर आजाद हिंद की मिसाल कायम की। आज हमें ऐसी महान नारी शक्ति को याद करते हुए गर्व की अनुभूति होती है।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विमला गुड़िया, विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मीनू गुप्ता, अरुण चौहान, जय सिंह गौतम, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, आशीष अरोरा बोबी, चेतन अरोरा, जफर मुन्ना, चन्द्र भूषण डोभाल, शहजाद हुसैन, मंसूर अली मंसूरी, महेंद्र बेदी, महेंद्र लोहिया, विकल्प गुड़िया, सुशील गुड़िया, प्रदीप जोशी, अनुराग सिंह, सोहेल खान, अग्रिम शर्मा, प्रशांत शर्मा, मयंक चौधरी, सोनू मेहरा, अफसर अली आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here