आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : इनरव्हील क्लब काशीपुर द्वारा चेयरमैन विजिट का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रेणु अग्रवाल बरेली से आयी थीं। उनके द्वारा सरवरखेड़ा में राजकीय विद्यालय का अवलोकन किया गया, जहाँ पर इनरव्हील द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से वहाँ के बच्चों को चश्मे वितरित किए गये तथा मण्डलायुक्त द्वारा धुआँ रहित चूल्हों का वितरण भी कराया गया। उन्होंने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सेक्रेटरी मोनिका अग्रवाल, उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निशा अरोरा, आईएसओ रेनू अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रचना गर्ग, सुधा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।