आरएस ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव रद्द कराने को लेकर धरने पर बैठी भीम आर्मी

0
195

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महादेव नगर स्थित आरएस ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव रद्द करने, अनियमितताओं तथा धांधली को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर उनकी मांगों के निस्तारण करने की मांग की है।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरएस ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज महादेव नगर की प्रबंध समिति का चुनाव रद्द करने की मांग की है। उक्त विद्यालय के प्रबंध समिति के चुनाव में की जा रही अनियमितताओं तथा धांधली की शिकायत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त विभागीय अधिकारियों एवं प्रशासन को की गई। उन्होंने मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराये जाने की मांग की है। इस विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय कुमार के फर्जी हस्ताक्षर करके विद्यालय के अभिलेखों में हेराफेरी की गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। विद्यालय की अनेक गंभीर शिकायत होने के बावजूद भी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा खानापूर्ति की गई। इसकी मजिस्ट्रेट से जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाये। साथ ही जांच से पूर्व विद्यालय का रिकॉर्ड सील किया जाए ताकि प्रबंधक व प्रधानाचार्य इसमें हेराफेरी ना कर सकें।
उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति का कार्यकाल मार्च 2022 तक है। उससे पूर्व 5 जनवरी 2022 को चुनाव कराए जाने का प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष का उत्पीड़न बंद करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here