अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद

0
322

बाजपुर (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में बाजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 अंतरराज्यीय शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

आपको बता दें कि सएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/चोरी, लूटपाट करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अभय सिंह के निर्देशन व सीओ बाजपुर अन्नराम आर्य के पर्यवेक्षण में बाजपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हो रही मोटरसाईकिल चोरी/ वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया

बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे करीब 50-60 सीसीटीवी कैमरे चैक कर अभियुक्तों की शिनाख्त कर दिनांक 20/07/2024 को दौराने वाहन /संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग केलाखेड़ा रोड, लेवड़ा पुल के पास से 2 मोटर साईकिलों पर सवार कुल 5 अभियुक्तगणों क्रमशः 1- संजू कश्यप (22 वर्ष) पुत्र स्व. रामचन्द्र निवासी बड़ाखेड़ा, गदरपुर 2- दीपक सैनी (19 वर्ष) पुत्र रूपबसन्त सैनी निवासी सकैनिया, राम मंदिर कालोनी, गदरपुर 3- रोहित रावत (18 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश निवासी मजरशिला, राम जीवनपुर नं. 3, गदरपुर 4-सूरज रावत (18 वर्ष) पुत्र पप्पू रावत निवासी मजरशिला राम जीवनपुर, गदरपुर तथा 5- दीप सिंह (19 वर्ष) पुत्र करनैल सिह उर्फ बिट्टू निवासी मझरा मरदान, सकैनिया, गदरपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 2 मोटर साईकिलें बरामद की गईं।

उसके उपरान्त अभियुक्तगणों को कोतवाली बाजपुर में लाकर गहन पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया कि हम पांचों अच्छे दोस्त हैं। जल्दी पैसा कमाने के लिए विगत 2-3 माह के अन्दर हम लोगों ने मिलकर तथा मोटर साईकिल चोरी की योजना बनाकर बाजपुर, गदरपुर, पन्तनगर, केलाखेड़ा आदि क्षेत्रों से 13-14 मोटरसाइकिलें चोरी कीं हैं। चोरी की मोटरसाईकिलों को हम लोग रामपुर रोड, स्वार बॉर्डर के पास एक बन्द पड़ी फैक्ट्री में इकठ्ठा कर के रखे हैं। हम उन चोरी की हुई मोटरसाईकिलों को बेचने के लिए रामपुर, मुरादाबाद में डील करने वाले थे तथा जो भी रुपये हमें मिलते उन्हें आपस में बांट लेते।

उन्होंने बताया कि हमारा लीडर संजू है, उसी के कहे अनुसार हम सभी ने मिलकर 3-4 दिन पूर्व पाण्डे अस्पताल बाजपुर तथा कनौरी बाजपुर से मोटर साईकिलें चोरी की थीं। उससे पहले हम लोगों ने दिनेशपुर, गूलरभोज, गदरपुर, रुद्रपुर मैट्रोपोलिस मॉल, कनौरा व अन्य स्थानों से चोरी की हुई 11 मोटरसाईकिलें उस बन्द पड़ी खण्डहरनुमा फैक्ट्री में बेचने के लिए रखीं हैं। हमने पकड़े जाने के डर से सभी मोटरसाईकिलों के नम्बर प्लेट हटा दिये हैं।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 11 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलें अभियुक्तगणों की निशानदेही पर बरामद कीं।अभियुक्तगणों से बरामद अन्य मोटर साईकिलों के सम्बन्ध में वाहन स्वामियों से वार्ता कर तस्दीक की जायेगी तथा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

बरामदगी –

1- मो0सा0 स्पलेन्डर प्सल, रंग काला सिलवर चेचिस न0 MBLHAR070JHB12093 संबंधित मुकदमा FIR NO.334/2024 धारा 303(2) BNS थाना बाजपुर
2- मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस, रंग काला सिल्बर चेचिस न0 MBLHAW117LHM19611 सम्बन्धित मुकदमा FIR NO.335/2024 धारा 302(2) BNS थाना बाजपुर
3- मो0सा0 स्पलेंडर प्लस रजि० न0 UK18D4493 थाना बाजपुर में पंजीकृत मु0 FIR NO-336/2024 धारा 379 भादवि
4-मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला चेचिस नम्बर MBLHAR085HHJ80566, रजि0 न0 UK06 AP 9597 थाना दिनेशपुर में पंजीकृत FIR NO-185/2024 धारा 303(2) BNS से
5- मो० सा० स्पलेन्डर प्लस रंग काला चेचिस नम्बरMBLHA W083KHJ22915 रजि0 न0 UK06AX3184  सम्बन्धित थाना पंतनगर में पंजीकृत  FIR NO-94/2024 घारा 379 भादवि0
6- मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस, रंग काला चेचिस नम्बर MBLHA10AMEHD16052 रजि० न0 UK06AC8587 सम्बन्धित थाना गदरपुर में पंजीकृत FIR NO-210/2024 घारा 303(2) BNS से
7- मो0 सा0 स्पलेन्डर प्रो रंग काला चेचिस नम्बर MBLHA 10A3EHF04279 रजि० न0 UP22W2078
8- मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला का चेचिस नम्बर MBLHAW113NHL9439, रजि० न0 UK06BF2186
9- मो0 सा० एच एफ डीलक्स रंग काला चेचिस MBLHA11ATF9L33315 रजि० न0 UP21BD4408
10- मो0 सा० एच एफ डीलक्स रंग काला चेचिस नम्बर MBLHAC023K9D00006 रजि० न० UP25CP2993
11- मो0 सा० स्पलेन्डर प्लस रंग काला चेचिस नम्बर MBLHA10CGGHL89048 रजि० नम्बर UK18E8587
12- मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस चेचिस नम्बर MBLHA 10ABBHB11177 रजि० नम्बर UK06R4495
13- मो0 सा0 स्पलेन्डर प्लस, रंग काला चेचिस नम्बर MBLHA10EJAHC65554 रजि न0 UK06N7584

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here