आईपीएस अभिनव कुमार बने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अपर प्रमुख सचिव

0
444

देहरादून (महानाद) : अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) आईपीएस अभिनव कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बता दें कि अभिनव कुमार की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुलाकात के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने के कयास लगाये जा थे।

बता दें कि 1996 आईपीएस कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार मूल रूप से बरेली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर को चुना था जिसके बाद उन्हें देहरादून का एसएसपी बनाया गया था। अपनी ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए जाने वाले अभिनव कुमार बतौर एसएसपी हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाकर आइटीबीपी में अपनी सेवाएं दीं।

वर्तमान में वे अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के पर पर कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here