आईपीएस की चुटकी : एक और महापुरुष तमंचे के प्रेम में पहुंच गए जेल

0
380

गाजियाबाद (महानाद) : लोनी के एक युवक को डॉन बनने की चाहत में सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ अपनी वीडियो बनाना भारी पड़ गया। डॉन बनने की चाहत रखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद युवक पुलिस से कहने लगा कि मैं डॉन नहीं बनना चाहता। मैं एक आम आदमी की जिंदगी जीना चाहता हूं। मुझसे गलती हो गई।

मामले में एसपी इराज राजा ने युवकी फोटो ट्वीट कर गाने के जरिए चुटकी लेते हुए लिखा है – राहों में उनसे मुलाकात हो गई , जिससे डरते थे वही बात हो गई। एक और महापुरुष तमंचे के प्रेम में पहुंच गए जेल। खैर गलती मान ली यही बड़ी बात है। आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here