आईटीआई पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

0
367

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एकघर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 3 चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 21.06.2022 को यूके इनक्लेव, जसपुर खुर्द, नीझड़ा, काशीपुर निवासी कंचन ध्यानी पत्नी बालकिशन ध्यानी ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 09.06.2022 को अपने मायके कालागढ़ गई थी इस दौरान उसके पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके घर की ममटी का शीशा तोड़कर घर में घुस एक कम्पूटर, यूपीएस, सीपीयू, मॉनिटर, डीवीआर, सोने की चैन, मंगलसूत्र, लैपटॉप व मंदिर की चाँदी की मूर्ति, कपड़े, बर्तन व सिलेंडर आदि चोरी कर लिये है। कंचन ध्यानी की तहरीर के आधार पर एफआईआर नं. 221/2022 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच प्रदीप कुमार भट्ट को सौंपी गई।

चोरी की घटना के अनावरण एवं माल मुल्जिमान की तलाश हेतु एसएपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार व एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशेतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22-06-2022 को मुखबिर की सूचना पर बहल्ला पुल के पास से 3 व्यक्तियों को हाथ में पकड़े प्लास्टिक के कट्टों में कुछ सामान ले जाते हुए रोका गया। पूछताछ पर इन्होंने अपना नाम क्रमशः (1) अमन अहमद (19 वर्ष) पुत्र जमील अहमद निवासी बड़ा गुरुद्वारा, पक्का कोट मौहल्ला, काशीपुर (2) फैजान (22 वर्ष) पुत्र मौ. सलीम निवासी बड़ा गुरुद्वारा, पक्का कोट, काशीपुर व (3) अनुज कुमार (19 वर्ष) पुत्र श्याम कुमार निवासी कटोराताल, मिश्रा वकील के घर के पास, काशीपुर बताया। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद हुआ। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कां. देव गिरी, महेन्द्र नयाल, तथा सुरेन्द्र काम्बोज शामिल थे।