काशीपुर: आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को मिला उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुरस्कार

0
406

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को उत्कृष्ट विवेचना के लिए नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

बता दें कि 21 फरवरी 2019 को थाना ट्रांजिट कैंप में तैनाती के दौरान एक 7 साल का मूकबधिर बच्चा लापता हो गया था। जिसकी जांच तत्कालीन एसआई विद्यादत्त जोशी को सौंपी गई थी। विद्यादत्त जोशी ने घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरों की मदद से गहन सुरागरसी, पतारसी करते हुए गुमशुदा बालक का शव पड़ोसी के घर से बरामद कर मुख्य अभियुक्त सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर दिनांक 16 अप्रैल 2019 को आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया था। जोशी ने कोर्ट में मामले की प्रभावी पैरवी कर अकाट्य सबूत पेश किये जिसके कारण मुख्य अभियुक्त को फांसी की तथा तीनों सहअभियुक्तों को कठोर कारावास व जुर्माने से दंडित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here