केदारनाथ : जब अपने मरा समझ कर छोड़ गये तब साक्षात शिव का दूत बनकर आई उत्तराखंड पुलिस

0
92

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ (महानाद) : भगवान केदारनाथ के दर्शन करने आई एक वृद्ध महिला जिसे उसके साथी मरा समझकर छोड़ गये, उनके लिए उत्तराखंड पुलिस साक्षात शिव का दूत बनकर आई।

बता दें कि एक वृद्ध महिला यात्री जो कि श्री केदारनाथ यात्रा पर आई थीं तथा श्री केदारनाथ में स्थित एक होटल के सामने बेसुध अवस्था में पड़ी थी। काफी ज्यादा समय व्यतीत होने पर होटल स्वामी द्वारा चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ मंजुल रावत को सूचित किया गया जोकि श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में ही मौजूद थे, तुरंत सूचना पाकर होटल पर पहुंचे और अपने अधीनस्थ पुलिस टीम के सहयोग से महिला को केदारनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा आवश्यक प्राथमिक उपचार के उपरांत उक्त महिला को होश में लाया गया। होश में आने के बाद महिला यात्री ने अपना नाम बुधवारा बाई पटेल (उम्र 71 वर्ष) निवासी छत्तीसगढ़ बताया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ श्री केदारनाथ धाम आई थी। न जाने वह कैसे बेहोश हो गई थीं, और उनके साथी संभवतया उन्हें मृत समझकर छोड़ कर जा चुके थे।

Advertisement

महिला के थोड़ा स्वस्थ महसूस होने पर पुलिस टीम द्वारा महिला को श्री केदारनाथ मंदिर दर्शन कराए गए और पुलिस, स्थानीय व्यापारियों, पंडे पुरोहित द्वारा सामूहिक रूप से पैसे इकट्ठे कर डंडी-कंडी के माध्यम से हेलीपैड तक पहुंचाया गया और वहां से एरो एयरक्राफ्ट कंपनी के हेलीकॉप्टर से त्रियुगीनारायण हेलीपैड पहुंचाया। वहां से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा महिला को सोनप्रयाग लाया गया। जहां महिला की बस सोनप्रयाग पहुंच चुकी थी जिसके बाद सोनप्रयाग स्थित पार्किंग से उस बस का पता कराया गया तथा बस में बैठा कर उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वृद्ध महिला यात्री द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस (उत्तराखंड पुलिस), श्री केदारनाथ की स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय पंडे पुरोहित एवं हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here