भारत के 10वें सबसे अमीर उद्योगपति उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने की मिस इंडिया से शादी

0
1724

महानाद डेस्क : अरबपति बैंकर तथा कारोबारी उदय कोटक के बेटे जय कोटक मंगलवार को मुंबई में अंबानी के जियो कन्वेंशन सेंटर में पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य के साथ शादी के बंधन में बंध गये। शादी का मुख्य समारोह मुंबई में तो अन्य रस्में और समारोह उदयपुर में आयोजित किए गए। शादी समारोह में मुकेश अंबानी परिवार सहित देश के जाने-माने कारोबारियों ने शिरकत की।

बता दें कि जय कोटक और अदिति आर्य लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मई में दोनों ने एक प्राइवेट फंक्शन में सगाई कर ली थी। अब दोनों शादी के संबंध में बंध गए हैं।

विदित हो कि मिस इंडिया रह चुकी अदिति आर्य का जन्म 18.09.1993 को हुआ था। उनका बचपन चंडीगढ़ में बीता। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई और हायर एजुकेशन एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पूरी की। उन्होंने डीयू के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी अमेरिका से एमबीए की पढ़ाई की जहां उनकी मुलाकात जय कोटक से हुई। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और समय-समय पर दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे।

अदिति की मॉडलिंग में भी दिलचस्पी थी। वर्ष 2015 में उन्होंने 52वें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और फेमिना मिस इंडिया का ताज हासिल किया। उन्होंने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। अदिति ने फिल्म ‘इस्म’ से टॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘83’ में भी अभिनय किया है। फिल्म के अलावा उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहने वनाली अदिति आर्य के 3.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वहीं, उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की है। जय कोटक के कंधों पर कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक कोटक 811 की जिम्मेदारी है। इसके अलावा वे पिता के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के कारोबार में भी हाथ बंटाते हैं।

आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और एमडी उदय कोटक क्रिकेट के शौकीन हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्होंने खेल से दूरी बना ली थी। कभी दोस्तों से उधार लेकर कारोबार शुरू करने वाले उदय कोटक आज भारत के 10वें सबसे अमीर उद्योगपति हैं। फोर्ब्स की रिच लिस्ट के अनुसार उदय कोटक की नेटवर्थ 1.15 लाख करोड़ रुपये रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here