जसपुर : भाजपा मंडल अध्यक्ष और महामंत्री की पिटाई कर हवालात में डाला

0
2020

जसपुर (महानाद) : पतरामपुर चौकी में तैनात एक कांस्टेबल ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर भाजपा मंडल अध्यक्ष और महामंत्री की पिटाई कर हिरासत में डाल दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कांस्टेबल व उसके 3 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अंगदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 9 मई 2024, बृहस्पतिवार को वह अपने महामंत्री मनप्रीत लाड़ी द्वारा बुलाने पर पतराम चौकी गये तो पता चला कि पतरामपुर चौकी में तैनात कांस्टेबल सचिन चौधरी व उसके तीन साथियों, जिन्होंने शराब, पी रखी थी, महामंत्री के साथ हाथापाई व बदतमीजी की। जब उन्होंने सचिन चौधरी व उसके साथियों से पूछा कि आपने मेरे महामंत्री के साथ मारपीट क्यों की तो सचिन ने उनसे पूछा कि तू कौन है। तब गौतम ने बताया कि वह भाजपा का मण्डल अध्यक्ष हैं तो सचिन ने कहा कि होगा, मण्डल अध्यक्ष और उनके साथ भी, मारपीट, गाली गलौच व अभ्रदता कर उन्हें व उनके महामंत्री को हवालात मे डाल दिया,

गौतम ने बताया कि चौकी जाने से पहले उन्होंने कोतवाल जसपुर जी मामले से अवगत करा दिया, गया था जिस पर उन्होंने एसएसआई को पतरामपुर चौकी भेज दिया , जिन्होंने उन्हें हवालात से बाहर निकाला। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सचिन व उसके साथियों का मेडिकल करा, सस्पेंड कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

गौतम की तहरीर पर पुलिस ने सचिन उसके 3 साथियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल हरेन्द्र चौधरी स्वयं कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मामले में एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसीने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here