जसपुर : भाजपा से डॉ. सिंघल, कांग्रेस से आदेश, बसपा से अजय तो ‘आप’ से किया डॉ. यूनूस ने नामांकन

0
293

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आज बृहस्पतिवार को सभी प्रमुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी संग्राम में अपनी-अपनी ताल ठोक दी। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जसपुर के विकास की बात कही।
आज सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद डॉ. सिंघल ने कहा कि इस बार जसपुर की जनता का भारी समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है और राज्य बनने के बाद पहली बार जसपुर में भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है। उन्होंने कांग्रेस विधायक के कार्यकाल पर उंगली उठाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से जसपुर की जनता विकास के लिए तरस रही है। कांग्रेसी विधायक के द्वारा जसपुर में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है।
यहां बता दें कि नामांकन से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के पंजाबी कॉलोनी स्थित चुनाव कार्यालय से निकलने के पश्चात सुभाष चौक, कोतवाली रोड, मुख्य बाजार, अब्दुल बारी चौक, गांधी आश्रम चौक, लकड़ी मंडी रोड, शिव मंदिर, गोपाल नगर आदि में पुष्प वर्षा कर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि अबकी बार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल भारी मतों से विजयी होंगे। जसपुर क्षेत्र की जनता अब की बार भाजपा को वोट देने का मन बना चुकी है।

इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक आदेश सिंह चौहान ने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जिस तरह जनता के अपार जनसमूह ने उन्हें आशीर्वाद दिया है ऐसे में लगता है कि 14 फरवरी को केवल औपचारिकता ही बाकी रह जायेगी।

आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी ने भी अपना नामांकन किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जसपुर की जनता का बहुत बड़ा जनाधार उनके साथ है, इस बार जनता जसपुर में आम आदमी पार्टी का विधायक विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि ‘आप’ बहुत भारी मतों से जसपुर विधानसभा सीट जीतने जा रही है। जसपुर के मुद्दों को लेकर यूनुस चौधरी ने कहा कि बड़े दुख की बात है पिछले 21 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के द्वारा राज्य भर में बारी-बारी से सत्ता पर आसीन होने के बावजूद भी जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड नहीं है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम तक नहीं बना है।
आप प्रत्याशी ने कहा कि यह सभी ज्वलंत मुद्दे आम आदमी पार्टी के द्वारा चुनाव जीतने के बाद दूर किये जाएंगे।

वहीं, आज बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने कहा कि जसपुर में एक विधायक 15 साल रहा जबकि दूसरे विधायक ने 5 साल राज किया है। लेकिन जसपुर का विकास कहीं नहीं किया। अजय अग्रवाल ने कहा कि 4 महीने पूर्व ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल से कह दिया था कि उन्हें आम आदमी पार्टी से टिकट नहीं चाहिए।

वहीं एक अन्य विधायक प्रत्याशी जमील अहमद मंसूरी ने भी अपना नामांकन पत्र उप जिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष दाखिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here