जसपुर : डॉ. सिंघल ने किया दही हांडी उत्सव का शुभारंभ, मिले 2 करोड़ से ज्याद व्यूज

0
398
पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम धर्मपुर में दही हांडी उत्सव का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने किया। जिसमें ग्राम धर्मपुर, गुलरगोजी और आसपुर की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ग्राम गुलरगोजी की टीम विजयी हुई। विजयी टीम को पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने 2100/-रुपए की नकद पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया। साथ ही हांडी प्रतियोगिता आयोजकों को 2100/- रुपये देकर एवं अन्य प्रतिभागियों को क्रमशः 1100/- रुपये प्रत्येक को देकर सम्मानित किया गया।
गुलरगोजी की विजयी टीम में गजेंद्र कुमार, सत्येन्द्र सिंह, अमन सिंह, ललित कुमार, संजीव कुमार, नौबहार सिंह, विपिन जोशी, रोहित कुमार, जोनी, महेंद्र पाल सिंह, जसराज सिंह सैनी, आकाश, खेमराज, आशुतोष(सोनू), नीरज कुमार, राजेश सिंह, हिमांशु सैनी, विशु सैनी, डॉ. अमित, अखिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, कुमार, अखिलेश आदि शामिल थे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानन्द, फीकापार सोसायटी अध्यक्ष मनोज चौहान, जितेंद्र चौधरी, मंजीत सिंह, मंदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, महिपाल सिंह, बेगराज सिंह, नौबहार सिंह, बलवीर सिंह, चेतन बंसल, निखिल राजपूत आदि मौजूद रहे।
यहां बता दें कि गत वर्ष कोरोना बीमारी के कारण पूरे देश में हांडी महोत्सव आयोजित नहीं किया गया था। मात्र जसपुर में कोरोना प्रकोप कम होने की दशा में हांडी महोत्सव किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के द्वारा किया गया था। एकमात्र जसपुर में हांडी प्रतियोगिता का पूरे देश में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर (व्यू) दर्शन किया। जो कि आज भी चर्चा का विषय है।