जसपुर : सुबह-सुबह प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, तमंचे के बल पर वापिस ले गये परिजन

1368
9663

जसपुर (महानाद) : शुक्रवार की सुबह-सुबह एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। जैसे ही घरवालों को पता चला वे प्रेमी के घर पर आये और तमंचे के बल पर युवती को वापिस अपने घर ले गये।

पतरामपुर निवासी खूब सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 मार्च 2024, शुक्रवार की सुबह-सुबह एक युवती उनके घर आ गई। थोड़ी ही देर बाद उसके पिता और भाई कुछ लोगों के साथ वहां आ गये और उनके घर से अपनी लड़की को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान बीच-बचाव में वह और उनका बेटा रमन उनके पीछे दरवाजे पर गए तो युवती के भाई ने उनके बेटे रमन पर तमंचा तानते हुए कहा कि आज छोड़ दे रहा हूँ, अगली बार गोली मार दूंगा, इतना कहकर वहां से लड़की लेकर चले गए। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उक्त युवती की उनके बेटे रमन से दोस्ती है।

खूब सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के पिता और भाई के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संदीप कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here