जसपुर : हल्दुआ टोल प्लाजा पर लगे बैरियर से टकराई मोटरसाईकिल

0
521

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कुंडा क्षेत्र के ग्राम जगतपुर पट्टी-हल्दुआ के पास नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर आज दोपहर लगभग 1 बजे काशीपुर से जसपुर जा रहे दंपत्ति की मोटरसाईकिल तीव्र गति से टोल टैक्स के बैरियर से टकरा गई जिससे मोटरसाईकिल सवार घायल हो गया। जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बच गई।

बता दें कि टोल टैक्स पर गाड़ियों से टोल टैक्स वसूलने के लिए अलग-अलग लाइनें बनी हुई हैं तथा दोनों साइडों पर मोटर साइकिल वालों के लिए अलग अलग लाइन भी हैं। आज दोपहर काशीपुर से जसपुर जा रहे मौहम्मद इशाक अहमद व उनकी पत्नी सकीना बानो तेज गति के कारण जल्दबाजी में टोल टैक्स लाइन में लगे बैरियर से टकरा जाने के कारण चोटिल हो गए। मौहम्मद इशाक के मुंह पर चोट आई है तथा उनकी पत्नी सकीना बानो बिल्कुल स्वस्थ है। जबकि मोटरसाईकिल टोल बैरियर पर टकरा जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है।

टोल टैक्स पर खड़े एंबुलेंस कर्मियों ने घायल इशाक अहमद को तुरंत एंबुलेंस में ले जाकर स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।

यहां बता दें कि बीती 1 दिसंबर से हल्दुआ-कुंडा के बीच लगे टोल प्लाजा पर टैक्स लगना शुरू हो गया है। टोल प्लाजा शुरू होने के बाद से ही विवादों में घिरा रहा। जसपुर विधायक आदेश चौहान, किसान नेताओं एवं क्षेत्र के असरदार लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर टोल प्लाजा को बंद कराने के भरसक प्रयास किए। बावजूद इसके टोल प्लाजा बंद नहीं हो सका। यहां यह भी बता दें कि जसपुर काशीपुर क्षेत्रवासियों के लिए टोल प्लाजा अधिकारियों ने 285/- का मासिक पास बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here