महानाद डेस्क : सरेशाम घर का ताला तोड़कर समान चोरी करने के मामले में व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी अनुसार सुभाष चौक के पास स्थित पंजाबी कॉलोनी अमृतपुर निवासी पराग अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गए थे। घर की रखवाली के लिए चौकीदार को छोड़कर एवं पुलिस को अपने शहर से बाहर जाने की लिखित सूचना देकर पुलिस गश्त कराए जाने की मांग की थी। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने जाने से पहले पुलिस को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस गश्ती कराए जाने का निवेदन किया था। जिस पर एसएसआई एनके बचकोटी ने बाजार चौकी के चीता पुलिस को गश्त कर घर की निगरानी करने के लिखित आदेश भी दिए थे।
पराग अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी उनके जाने के दूसरे ही दिन अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट से लेकर अंदर तक के सभी ताले एवं दरवाजे तोड़ डाले। मामला रविवार की शाम 6ः15 बजे का है। जब घर पर तैनात किए गए चौकीदार के समय से पहले पहुंचने पर घर में घुसे तीन अज्ञात चोर हड़बड़ा कर चौकीदार को धक्का देकर भाग गए। चौकीदार ने बताया कि उसने काफी दूर तक तीनों चोरों का पीछा किया। व्यापारी पराग अग्रवाल का कहना है कि चोरी गए सामान की सही जानकारी जुटाई जा रही है।
उधर, कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
यहां बता दें कि पंजाबी कॉलोनी में चोरी का यह नया मामला नहीं है। इससे पहले भी पंजाबी कॉलोनी में दर्जनों चोरियां हो चुकी है। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। उधर कोतवाली के पास ही मेन बाजार में एक पेस्टिसाइड विक्रेता एवं जनरल स्टोर की दुकान के ताले तोड़कर चोर सामान एवं नकदी चुरा कर ले गए थे। सूत मिल पुलिस चौकी अंतर्गत एक सीड प्लांट में अज्ञात चोरों ने रात्रि में घुसकर वहां से सामान चोरी कर लिया था। जसपुर क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते हुए बाजार व्यापारी एवं नगर से सटी कॉलोनियों के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से चोरों को पकड़ने एवं चोरियों के खुलासे की मांग की है।