पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सनातन धर्म सेवा समिति, जसपुर के तत्वावधान में मंगलवार को जाहर वीर गोगा जी नोमी मंदिर प्रांगण, लपकना पार, जसपुर में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ बड़े भक्तिमय स्वरूप के साथ संपन्न हुआ। जिसमें सभी सनातन धर्म प्रेमियों ने सपरिवार उपस्थित होकर भगवान का गुणगान किया। इससे पूर्व सनातन धर्म समिति अध्यक्ष नीलकमल शर्मा एवं मंदिर महंत विरेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर सुन्दर काण्ड पाठ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विनय शर्मा के परिवार द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई।
बता दें कि सनातन धर्म सेवा समिति जसपुर द्वारा प्रत्येक मंगलवार को नगर व क्षेत्र के किसी एक मंदिर पर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ सामूहिक रूप से निःशुल्क किया जाता है।
कार्यक्रम में वरुण अग्रवाल, पवन वर्मा, ललित शर्मा, राजुल जैन, नितेश जैन, सचिन, रामू वर्मा, संजय, दिग्विजय चौहान, पराग अग्रवाल, शिवानी शर्मा, राघव आदि मौजूद रहे।