पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्तियों की स्थापना से पहले नगर में कलश यात्रा निकाली गई।
आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल से आगे बनी नगर की वीआईपी गणेश कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में माता महालक्ष्मी एवं भगवान श्री हरि विष्णु की मूर्तियों की स्थापना हेतु बैंड बाजो के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलायें अपने सिर पर कलश रखकर धार्मिक भजनों पर झूमती गाती नजर आई। कलश यात्रा के उपरांत विद्वान पंडितों ने मंत्रोंच्चारण के साथ मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की।
कार्यक्रम संचालक अशोक गहलौत ने बताया कि मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही कराई जाएगी। कलश यात्रा में मदन लाल प्रजापति, नीलकमल शर्मा, मनोरमा, दीपा गहलौत, विकास गहलौत, बृजपाल सिंह गहलौत, जुगल किशोर शर्मा, नेमीशरण शर्मा, पवन वर्मा, नितेश जैन, रोमिल जैन, संजीव अग्रवाल, एसआई जीडी भट्ट, बबीता गोस्वामी आदि शामिल रहे।