उत्कृष्ट कार्यों के लिए जसपुर कोतवाली पुलिस को किया सम्मानित

0
371

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तरी देवधाम जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जसपुर कोतवाली पुलिस को सम्मानित किया।

कोतवाली परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में समिति के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआई एनके बचकोटी, एसआई सुशील कुमार, हरीश आर्य, एलआईयू उप निरीक्षक विनोद यादव, कांस्टेबल अवधेश आदि पुलिसकर्मियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। समिति के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर उनका मुंह मीठा कराया।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने एलआईयू उप निरीक्षक विनोद यादव के योगदान को सबसे बड़ा योगदान बताया। कोतवाल ने कहा कि एलआईयू विभाग ने सूचना एकत्र करने में बहुत बड़ा सहयोग दिया है। उन्होंने एसएसआई एनके बचकोटी तथा कांस्टेबल अवधेश को लेकर कहा कि यह हमारे साथी किसी भी समय कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

यहां बता दें कि कोतवाल धीरेंद्र कुमार के चार्ज संभालने के बाद से ही उन्होंने अपनी सूझबूझ से कई मामलों का खुलासा किया है। साथ ही नशाबंदी, सड़क सुरक्षा, अवैध खनन, चोरी की घटनाओं आदि पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। बीते रोज बाइक चोरी के मामले के खुलासे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार टीम की प्रशंसा भी की थी।

इस अवसर पर व्यापार मंडल एवं पंजाबी महासभा के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक अरोरा, महाराज सिंह चौहान, आरपी सिंह, धर्मपाल सिंह, वेदानंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, रवि कश्यप, राजेंद्र बंसल, चमन ठाकुर समेत समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।