पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : क्षेत्र के विकास को लेकर घोषणाएं एवं स्वीकृति प्रदान कराने के लिए विनय रुहेला ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनके, ग्रह क्षेत्र में मिलकर विकास कार्य कराए जाने की मांग की। विधानसभा जसपुर के विकास के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप कर विधानसभा जसपुर के अंतर्गत कार्यों की घोषणा एवं स्वीकृति प्रदान करने की विनय रुहेला ने मांग की।
शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर राज्य योजना आयोग उत्तराखंड विनय रुहेला ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनके गृह क्षेत्र में मुलाकात की तथा विधानसभा जसपुर के अंतर्गत कार्यों की घोषणा एवं स्वीकृति प्रदान करने के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा। मांग पत्र में, नगर पालिका परिषद जसपुर के नए भवन के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने, विधानसभा जसपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराए जाने, नगर जसपुर में सिविल लाइन की स्थापन कराने, बीआईपी कॉलोनी गंगो वाला मंदिर से कॉलोनी के अंतिम तक सड़क निर्माण कराए जानेे, अफजलगढ़ एवं भूतपुरी मार्ग को जोड़ने के लिए नहर पर डॉक्टर एमपी सिंह के सामने वाला सिंचाई विभाग के द्वारा प्रस्तावित मार्ग बनवाए जानेे, नगर में जल भराव को रोकने हेतु नगर पालिका को एक करोड़ रुपए नाले एवं नालियों की मरम्मत के लिए स्वीकृत कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंखों तथा हार्ट के डॉक्टर की नियुक्ति कराए जाने की मांग की।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी राशिद, डा. सोमपाल राणा, आरिफ हुसैन, अकबर अली, सुनील शर्मा, प्रदीप बंसल आदि मौजूद रहे।