जसपुर में कल से होगा कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ : डॉ हितेश शर्मा

0
146

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। तो वहीं अब सरकार के आदेशों के बाद कोरोना वैक्सीन भी सभी राज्यांे में पहुच गई है। कल से देश भर में टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जिला उधम सिंह नगर में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुच गई है। जिले भर में टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में टीकाकरण के लिए तीन सेंटर बनाये गए है। जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ीनेगी और पतरामपुर स्वास्थ्य केंद्र कल तीनों जगह टीकाकरण की तैयारी पूरी करली गई है।

उधर जसपुर सरकारी अस्पताल के चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि तीन जगह टीकाकरण होगा। पहले सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। एक व्यक्ति को इस वैक्सीन की 28 दिन के अंतराल पर दो डोज लगेगी। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के समस्त चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here