काशीपुर में कल 200 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

0
51

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कल देश के साथ-साथ काशीपुर में भी कल स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाकर टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी।

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है। देश में बनी कोरोना वैकसीन उत्तराखंड के 13 जिलों में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में आज काशीपुर में भी वैक्सीन पहुंच चुकी है।

Advertisement

काशीपुर एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ. पीके सिन्हा ने बताया कि टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में अस्पताल को 20 बाॅयल मिली हैं इसमें वैक्सीन की 200 डोज हैं। 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसमें सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए काफी हद तक संसाधनों को जुटाया जा चुका है और प्रशिक्षण आदि का काम भी पूरा हो चुका है।

नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि सरकार ने वेकसीन लगाने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। कल सुबह से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सबसे पहले डाॅक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स, आशा कार्यकर्तियों और एएनएम स्टाफ को वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए कुछ डाॅक्टरों के नाम मांगे गए थे। कल सुबह स्वास्थ्य महकमे के डाॅक्टर को वैक्सीन लगाकर टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here