जसपुर : मां-बाप और भाई ने की थी नदीम की हत्या, तीनों गिरफ्तार

0
1120

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : पुलिस ने महज 6 घंटे में नदीम की हत्या का खुलासा करते हुए नदीम के मां-बाप और भाई को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दिनांक 21.12.2023 को कोतवाली जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चाँद पेन्टर वाली गली, अमृतपुर पट्टी में नदीम पुत्र हबीब (उम्र 26 वर्ष) ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पड़ा हुआ था। घर पर मृतक नदीम की मां रेशमा मौजूद थी। मतृक की मां रेशमा ने पूछताछ करने पर बताया कि उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालों के साथ झगड़ा करता था। आज उसने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये जिस पर पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ।

मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। जिस पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटना के त्वरित अनावरण के लिए सख्त आदेश दिये। वहीं पूछताछ के दौरान एक किशोर ने बताया कि मृतक नदीम ने अपनी मां के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली थी जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता ने छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी है। जिसके बाद धारा 302 आईपीसी बनाम नावेद आदि पंजीकृत किया गया।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश व एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में हत्या की घटना के अनावरण हेतु टीमों गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा फरार अभियुक्तगणो के रिश्तेदार, जान पहचान वालों व अन्य लोगों के घरो पर दबिश दी गई तथा अभियुक्तगणों के मोबाईल की लोकेशन व डिटेल निकाली गई। जिसके बाद पर दोनों अभियुक्तगणो को पतरामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here