जसपुर : पायते वाले मन्दिर के सामने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1022

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : रविवार को बाजार चौकी क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा मुखअिर की सूचना के आधार पर पतरामपुर रोड पर पायते वाले मन्दिर के सामने मैदान में 7 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में कोतवाली जसपुर में एफआईआर सं. 296/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी, एसआई सुशील कुमार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम पतरामपुर रोड स्थित पायतावाला मन्दिर के सामने मैदान मे जुआ खेलते हुए लोगों को देखा तो वह पुलिस को देख कर भागने लगे तू पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को गिरफ़्तार कर लिया है और फड़ से 52 पत्तों की ताश की गड्डी तथा उनके पास से 39,140 रुपये की नगदी बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. रईस पुत्र अहमद नबी निवासी डेहरिया, जसपुर।
२. मौ. नफीस पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी पट्टी चौहान।
३. शकील अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पट्टी चौहान।
४. जमील अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी पुराना पिक्चर हॉल।
५. हामिद अली पुत्र अली मौहमद निवासी मौ. छीपियान।
६. तसलीम पुत्र मौ. उस्मान निवासी पंडो वाला कुआँ।
७. मौ. आरिफ पुत्र आबिद अली निवासी मौ. छीपियान।

सभी जुआरियों को 41 का नोटिस तामिल करा कर कोतवाली से ही जमानत पर छोड़ दिया गया ।