पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त आदेश के क्रम में वर्तमान में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक जसपुर हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में आज गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स निषेध दिवस के अवसर पर थाना जसपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों- पुराना सिनेमा हॉल, नई बस्ती जसपुर, एलजी फैक्ट्री नादेही में ड्रग्स के विरोध में जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में स्थानीय निवासी व फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी/ श्रमिक आदि सम्मिलित रहे। गोष्ठी में मौजूद रहे लोगों को एसएसआई पांडे द्वारा संबोधित कर ड्रग्स आदि नशे से दूर रहने तथा जो व्यक्ति नशे के आदि हो चुके हैं उन्हें नशे से दूर रहने के उपाय बताये तथा ड्रग्स से मानव शरीर पर पड़ने वाले कुप्रभाओं तथा आर्थिक व सामाजिक रुप से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जागरुक किया गया। साथ ही ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहे तस्करों के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना देने हेतु कहा गया, जिससे कि नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके और समाज को नशा मुक्त किया जा सके।
अभियान के दौरान सार्वजनिक वाहनों व सहजदृदृय स्थानों पर ड्रग्स से जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट चस्पा किये गये।
पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसएसआई राजेश पाण्डे, एसआई ललित सिह दिगारी, संजय सिह, जमशेद अली, ज्ञानेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।