पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राम भक्तों ने नगर में अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश और निमंत्रण पत्रों की शोभायात्रा निकालकर जय श्रीराम के संगीमय नारे लगाए। रविवार को सनातन धर्म के सर्व समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने नगर के काली माता मंदिर मे एकत्र होकर एक शोभायात्रा निकाली। जिसमें श्री अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश एवं निमंत्रण पत्रों का नगर वासियों ने दर्शन एवम् पुष्प वर्षा कर पुण्य लाभ कमाया।
इस दौरान सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल होकर ढोल बाजों के साथ जय श्री राम के नारे लगाए। अक्षत कलश शोभायात्रा में नगर क्षेत्र के सभी समाजसेवी संस्थाओं एवं प्रत्येक वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर सनातन धर्म की जय जयकार की शोभायात्रा में महिलाओं की सर्वाधिक भागीदारी रही। अक्षत कलश शोभायात्रा काली मंदिर से आरंभ होकर सुभाष चौक, बाजार, ठाकुर मंदिर, बस अड्डा, मौहल्ला जटवारा, मौहल्ला जोशियान से कोतवाली होते हुए धर्मशाला मंदिर में समाप्त हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
अक्षत कलश अभियान प्रमुख आशीष चौबे ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत का एक से 15 जनवरी तक वितरण किया जाएगा।
शोभा यात्रा में डॉक्टर एमपी सिंह, आशीष चौबे, नील कमल, खड़क सिंह चौहान, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजीव कौशिक, पृथ्वी सिंह, बलराम तोमर, अशोक खन्ना, विवेक वर्मा, मुनीष जैन आदि शामिल रहे।