जसपुर : शादी का झांसा देकर किया रेप, ब्लैकमेल कर किया शोषण, पुलिस ने भेजा जेल

0
685

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि रविवार दिनांक 21.08.2022 को शहर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से उसकी मुलाकात मौ. शादाब पुत्र शाहिद निवासी गढ़ी, अफ़ज़लगढ जिला बिजनौर से हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। फिर 10 फरवरी 2022 को मो. शादाब युवती को शादी का झांसा देकर घुमाने ले गया और खेतों में लेजाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और उसकी अश्लील फोटो खींच ली। उसके बाद शादाब ने लगातार उसे फोटो के दम पर ब्लैकमेल कर उसे जगह-जगह लेजाकर उसका रेप किया। और तब से वह उसे लगातार ब्लैमेल कर रहा है और कह रहा है कि मैं तुझे जहां भी बुलाऊंगा तुझे आना पड़ेगा।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 376/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।