जसपुर राइस मिलर्स ने मयंक अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि, विजय अरोरा बने कार्यकारी अध्यक्ष

0
611

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : राइस मिलर्स एसोसिएशन जसपुर द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्थानीय सुभाष चौक/झंडा चौक पर स्थित मिलन बैंक्विट हॉल में आयोजित एक शोक सभा में पहुंचे जसपुर के समस्त राइस मिल स्वामियों ने जसपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व समस्त राइस मिलर्स मृतक मयंक अग्रवाल के निवास पर पहुंचे तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी एवम् शोक संदेश दिया। समस्त राइस मिल स्वामियों ने एक राय होकर राइस मिलर्स एसोसिएशन के सचिव विजय अरोरा को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया।

बता दें कि बीती 10 अगस्त को जसपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बंसल राइस एण्ड फ्लोर मिल के स्वामी मयंक अग्रवाल का एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया था।

यहां सुशील अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, निर्मल सिंह, दिनेश शर्मा, विवेक अग्रवाल, रमेश चौधरी, कमल चौहान, भुवनेश गहलोत, विकास अग्रवाल, अकील अहमद, अवनीश गहलोत, फखरुद्दीन अली, निकेश अग्रवाल, मोहम्मद इब्राहिम, अमित अग्रवाल, विकास अरोरा, मनोज कांबोज, मुजफ्फर अली, बृजनंदन अग्रवाल, जुनेद आलम आदि राइस मिलर्स उपस्थित रहे।