जसपुर एसडीएम और विधायक आमने सामने, जानें क्या है मामला?

0
3550

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : फीका नदी में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आने के बाद जसपुर विधायक आदेश चौहान ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर डंपर और जेसीबी को सीज न करने वखनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई न करने आदि के आरोप लगाये। जिस पर दोनों के बीच तीखी नोंक झोंक भी होगई। विधायक ने तहसील प्रशासन पर कथित भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए। जिस पर एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

आपको बता दें कि ग्रामीणों की सूचना के बाद विधायक आदेश चौहान ने एसडीएम गौरव चटवाल से फीका नदी में अवैध खनन की शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम गौरव चटवाल ने तत्काल तहसीलदार शुभांगनी को मौके पर भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर तहसीलदार शुभांगिनी ने मौके से एक जेसीबी कब्जे में ले ली थी। बुधवार को विधायक आदेश चौहान एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा एसडीएम से अवैध खनन में कार्रवाई की जानकारी मांगी। विधायक आदेश चौहान ने आरोप लगाते हुए एसडीएम को बताया कि अवैध खनन में लिप्त दो डंपर और एक जेसीबी को मौके पर छोड़ दिया गया।

विधायक ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुसार नदी से 500 मीटर के अंदर खनन को अवैध माना गया है। इसके बाद भी नदी के किनारे खनन का पट्टा दिया गया। इस दौरान दोनो के बीच खासी नोंक झोंक भी हुई। एक घंटे तक एसडीएम, तहसीलदार एवं विधायक के बीच चली वार्ता के बाद अवैध खनन पर कार्यवाही के मिले आश्वासन पर विधायक माने।

इस दौरान गजेन्द्र सिंह, राहुल गहलौत, हिमांशु नंबरदार, शुभचंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here