spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

तबादले-तबादले-तबादले: जसपुर से लेकर खटीमा तक के दरोगाओं के बंपर तबादले

विकास अग्रवाल/पराग अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर एक बार फिर से एक ही दिन में तबादले की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए दर्जनों दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।

एसएसआई काशीपुर देवेन्द्र गौरव को एसएसआई खटीमा बनाया गया है उनकी जगह प्रदीप मिश्रा को एसएसआई काशीपुर बनाया गया है।

एसआई गोविंद अधिकारी को प्रभारी चौकी बाजार जसपुर से प्रभारी चौकी आवास विकास, ट्रांजिट कैंप, कौशल सिंह को प्रभारी चौकी आवास विकास, ट्रांजिट कैंप से थाना ट्रांजिट कैंप, रविन्द्र बिष्ट को प्रभारी चौकी बांसफौड़ान से थाना गदरपुर, धीरज वर्मा को प्रभारी चौकी चकरपुर, खटीमा से थाना खटीमा, दीवान बिष्ट को प्रभारी चौकी पतरामपुर से थाना दिनेशपुर, अर्जुन सिंह को थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, कुंडा, सुप्रिया नेगी को प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, कुंडा से थाना कुंडा भेजा गया है।

एसआई राजेन्द्र प्रसाद को थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी बाजार जसपुर, नवीन बुधानी को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी कटोराताल, काशीपुर, गणेश दत्त भट्ट को प्रभारी चौकी धरमपुर से प्रभारी चौकी बांसफौड़ान, सुरेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, बाजपुर बनाया गया है।

एसएसआई रुद्रपुर प्रवीण सिंह को एसआईटी पुलिस कार्यालय भेजा गया है।

पुलिस लाईन में तैनात – एसआई महेश चन्द्र को थाना सितारगंज, धीरेन्द्र कुमार पंत को प्रभारी चौकी धरमपुर, जसपुर, गौरव जोशी को प्रभारी चौकी दरऊ, किच्छा, प्रियांशु जोशी को साईबर सेल, पुलिस कार्यालय, विजय सिंह बोहरा को थाना खटीमा, प्रेम पाल सिंह को थाना काशीपुर, पूरन राम आगरी को प्रभारी चौकी पतरामपुर, जसपुर, अनुराग सिंह को प्रभारी चौकी बगबड़ा, रुद्रपुर, महेन्द्र प्रसाद को थाना रुद्रपुर, अशोक कुमार कांडपाल को साइबर सेल, पुलिस कार्यालय, देवेन्द्र सिंह मेहता को एसओजी, कुन्दन सिंह राठौर को थाना पंतनगर, गिरीश चंद्र पंत को थाना सितारगंज, नरेश सिंह अधिकारी को थाना केलाखेड़ा, सुनील सितेड़ी को प्रभारी चौकी गूलरभोज, विजय कुमार को थाना रुद्रपुर, राहुल राठी को एसएसआई बाजपुर को भेजा गया है।

एसआई होशियार सिंह को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, संदीप पिल्खवाल को थाना किच्छा से प्रभारी चौकी चकरपुर, खटीमा, मुकेश मिश्रा को थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल, पंतनगर

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles