पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के अंतर्गत निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अफजलगढ़ रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल की प्रेरणा से राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के तत्वावधान में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को 630 उपकरण प्रदान किये गए। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने किया।
शिविर में दिव्यांग जनों को 20 व्हील चेयर, 88 ट्राई साईकिल, 130 कान की मशीनें, 280 नजर के चश्मे, 60 वैसाखी, 50 ब्लाइंड स्टिक प्रदान किये गए।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, मंडी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, मंडी समिति उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू, जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, विनोद कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानन्द लाहोरी, भाजपा महिला मोर्चा से रेखा तिवारी, सोनिका चौहान, भाजयुमो अध्यक्ष अभिषेक चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र चौहान, कोमल सिंह, प्रधान आसिफ, प्रधान जयराम सिंह, प्रधान विजयपाल सिंह, सभासद सुभाष शर्मा, शाहिद सेनापति, संतोख सिंह, अब्बास अली, प्रवीण भट्ट, दिलशाद, जगदीश लखेड़ा, भूपेंद्र राणा, डॉ. हिलाल, डॉ. चंचल सिंह, परिमल कुमार, आमोद सिंह, निखिल राजपूत, दीपक गोस्वामी, गगन सिंह, देव पवार, विकल चौहान, घनश्याम कश्यप, हरपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।