जसपुर (महानाद) : एक पत्नी गद्दे के नीचे पत्र रखकर घर से गायब हो गई। पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला की तलाश शुरु कर दी है।
अस्पताल रोड, मौ. भूप सिंह निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 41 वर्षीय पत्नी दिनांक 21.09.2025 की दोपहर के लगभग 3ः30 बजे सुभाष चौक जसपुर से हरिद्वार के लिये रवाना हुई थी। वह खुद उसे बस में बैठाकर अपने घर वापिस आ गया था। रात्रि 10ः00 बजे उसकी पत्नी से फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि वह हरिद्वार पहुंच गयी है।
व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 22.09.2025 की रात्रि के 10ः00 बजे उसके फोन पर उसकी पत्नी का मैसेज आया कि गद्दे के नीचे कुछ रखा है, देख लेना। देखने पर एक कागज प्राप्त हुआ, जिसे पढ़ कर उसने अपनी पत्नी को फोन किया उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। जिस पर वह आनन-फानन में हरिद्वार पहुंचा और उसे उन सभी जगहों पर खूब खोजबीन की, जिनको वह जानता है। किन्तु उसकी पत्नी का कोई अता-पता नहीं लगा। जिस पर उसने मौखिक रूप से अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सूचना हरकी पौड़ी, हरिद्वार पुलिस को दी और अपने घर आ गया।
उसने शक जताया है कि उसकी पत्नी कहीं गुम हो गई है। उसने पुलिस से अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
jaspur_news



